जाल्हूपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का आक्रोश प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन

जाल्हूपुर, वाराणसी।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के कार्यकर्ताओं ने जाल्हूपुर क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में राजनीतिक परिवर्तन के बाद से वहां अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हाल की घटनाओं में हत्याओं, मंदिरों में तोड़फोड़ और भय के माहौल से पूरी दुनिया के हिंदू समाज में चिंता और रोष व्याप्त है। संगठन ने आरोप लगाया कि वहां की सरकार कट्टरपंथी ताकतों पर नियंत्रण करने में विफल रही है।

नेतृत्व का सख्त बयान

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ‘रामबाबू’ एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षत्रिय समाज अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदैव आवाज उठाता रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

प्रमुख उपस्थिति

प्रदर्शन में हरिशंकर सिंह, मांगरू सिंह, जुगुनू सिंह, मुन्ना सिंह (ग्राम प्रधान, बभनपुरा), अमित सिंह, अतुल सिंह, आकाश सिंह, दिनेश सिंह एवं राघवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

महासभा के युवाओं ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए तथा वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। प्रदर्शन के दौरान “हिंदू उत्पीड़न बंद करो” और “बांग्लादेश सरकार होश में आओ” जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

About The Author

Share the News