बड़ागांव। थाना बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सायंकाल कार्रवाई करते हुए अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को राजपुर अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 26 दिसंबर को थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत भेलखा गांव के समीप एक ईंट भट्ठे के पास शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर को एक अभियुक्त लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उप निरीक्षक अभिषेक कुमार राय, सर्वेश तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान शनि पटेल उर्फ अर्जुन तथा आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू, निवासी इदिलपुर नारेपर, को राजपुर अंडरपास के पास से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर एक गेहूं के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य