करोड़ों की गबन केस का वांछित आरोपी गिरफ्तार**
वाराणसी। स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट से जुड़े करोड़ों रुपये के गबन मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी आर्यन जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को रविवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्वेद मंदिर के पास नहर किनारे से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्यन जायसवाल के खिलाफ मु.अ.सं. 630/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 409 में मुकदमा दर्ज है। ये धाराएं धोखाधड़ी, कूटरचना, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात से जुड़ी हैं।
क्या है पूरा मामला
जांच में सामने आया है कि स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट के खाते से फर्जी बैंक पर्चियों, चेक और स्लिप के माध्यम से करोड़ों रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर किए गए। इस संगठित वित्तीय घोटाले में कई लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है।
पुलिस इससे पहले 7 अक्टूबर 2025 को इस मामले में आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपी आर्यन जायसवाल ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसके बैंक खाते में भी ट्रस्ट की धनराशि भेजी गई थी, जिसे उसने लालच में आकर अपने पास रख लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर वित्तीय अनियमितता और विश्वासघात से जुड़ा है। अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश के साथ-साथ मामले की विस्तृत जांच जारी है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य