सिंधोरा पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर व बोलेरो संग एक अभियुक्त को दबोचा, तीन फरार

वाराणसी। वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंधोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम नाथपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर मय कल्टीवेटर तथा थाना सारनाथ क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बोलेरो में सवार तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

शुक्रवार देर रात प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 रोहित कुमार, उ0नि0 अंकित सिंह व पुलिस टीम क्षेत्र में चक्रमा मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने सिंधौरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को रोका। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक घबरा गया और वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम विवेक उर्फ राहुल यादव निवासी रूपचंदपुर, सिंधोरा बताया।

इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे आ रही बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें बैठे तीन लोग वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस टीम उनके बारे में जानकारी कर तलाश कर रही है।

गिरफ्तार विवेक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर 24/25 नवंबर की रात नाथपुर से ट्रैक्टर (इंजन व कल्टीवेटर) चोरी कर लाया था। साथ ही चारों ने मिलकर थाना सारनाथ क्षेत्र के सिंहपुर गोला से बोलेरो (UP67E7100) चोरी की थी और दोनों वाहन औने-पौने दाम में बेचने बनारस जा रहे थे। चोरी के पैसों को आपस में बांटकर खर्च करते थे।

पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर के इंजन व चेसिस नम्बर की तस्दीक की, जो मुकदमा अपराध संख्या 208/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिंधोरा से संबंधित पाया गया। वहीं बोलेरो वाहन का संबंध मुकदमा संख्या 577/2025 थाना सारनाथ से है।

पुलिस ने विवेक यादव को धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में उ0नि0 शशिनंदन यादव, उ0नि0 रामनरेश यादव, हे0का0 शिवशंकर सिंह, हे0का0 राकेश सरोज, का0 संजय राज व का0 धर्मेंद्र रज्जक शामिल रहे।

About The Author

Share the News