आयुष्मान कार्ड और टीबी मुक्‍त अभियान पर फोकस: सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

सीडीओ ने आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड 25 दिसंबर तक 100 प्रतिशत बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्रों की सूची तैयार कर दैनिक लक्ष्य तय करते हुए कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।

टीबी मुक्त वाराणसी अभियान पर विशेष जोर देते हुए सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्क्रीनिंग बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए और नोडल अधिकारी अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने टीम को बेहतर कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत मेडिकल टीमों को जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें ‘सबल काशी’ ऐप पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ ने यह भी कहा कि चयनित सीएचओ और एएनएम का प्रभावी उपयोग करते हुए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को चिन्हित कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने टीकाकरण में छूटे परिवारों को तुरंत पूर्ण टीकाकरण कराने तथा जन्म-मृत्यु के मामलों के समयबद्ध पंजीकरण का भी निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News