चंदौली। रोहिताश पाल हत्याकांड मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी वैभव कृष्ण शनिवार को मौके पर पहुंचे। उनके साथ चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
डीआईजी ने घटनास्थल के साथ-साथ आसपास की गलियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना की अब तक की जांच, चिह्नित बिंदुओं और संदिग्धों की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी ली।
मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम से भी साक्ष्य संग्रहण की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। डीआईजी ने कहा कि मामले की जांच तेज गति से की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि कई टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ तेज कर दी है।
डीआईजी के निरीक्षण के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त भी बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा होगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य