वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान संवेदनशीलता और तय समयसीमा के भीतर किया जाए।
जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनसुनवाई अवश्य करें, ताकि लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई, आईजीआरएस (IGRS) और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और हर स्तर पर जवाबदेही तय हो।
जिलाधिकारी का संदेश:
“हर अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और उनका निस्तारण निर्धारित समय के भीतर करें। यही सुशासन की पहचान है।”

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य