शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
निदेशक रेलवे स्टेशन, कैंट ने जानकारी दी है कि शिवपुर यार्ड में स्थित लेवल क्रॉसिंग LC-08 SPL पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार कर राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
यह प्रस्ताव फिलहाल मंज़ूरी के लिए लंबित है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह ही मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र भेजकर इस आरओबी परियोजना को जल्द मंज़ूरी देने का अनुरोध किया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने बताया कि यह आरओबी वाराणसी–जफराबाद रेलखंड पर शिवपुर–बीरापट्टी स्टेशन के बीच, शिवपुर–तरना मार्ग पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर घनी आबादी और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, जिसके चलते आवागमन में गंभीर दिक्कतें होती हैं।
सेतु निगम के अनुसार, प्रस्तावित रेल उपरिगामी सेतु (ROB) की लंबाई लगभग 745.50 मीटर होगी और निर्माण लागत करीब ₹179.93 करोड़ (17993.44 लाख रुपए) आंकी गई है। परियोजना को इसी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य की शुरुआत रेलवे की सहभागिता और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। आरओबी बन जाने के बाद न केवल स्थानीय लोगों की आवागमन समस्या खत्म होगी, बल्कि शिवपुर और तरना क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य