किसानों को राहत! वाराणसी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 99 लाख की क्षतिपूर्ति राशि जारी — डीएम सत्येंद्र कुमार

वाराणसी के किसानों के लिए राहतभरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत खरीफ 2025 सीजन में कुल 99 लाख 33 हजार 962 रुपए की बीमा धनराशि जनपद के प्रभावित किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खरीफ 2025 के दौरान जनपद में 49,005 किसानों ने आवेदन कर 6,187 हेक्टेयर क्षेत्रफल की फसल का बीमा कराया था। इस बीमा की कुल राशि ₹49 करोड़ 25 लाख 62 हजार 333 रुपए रही।

जुलाई माह में हुई अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायतों में बीमित किसानों को योजना की गाइडलाइन के अनुसार मध्य-अवधि क्लेम के तहत राहत दी गई है। 4300 ऋणी कृषकों के मामलों में राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के संयुक्त सर्वेक्षण के आधार पर 25% क्षति की क्षतिपूर्ति दी गई है।
डीएम ने बताया कि गैर-ऋणी कृषकों की क्षतिपूर्ति प्रक्रिया जारी है, जबकि शेष राशि फसल कटाई के बाद उत्पादन में आई कमी के अनुसार भेजी जाएगी।

उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि बेमौसम बारिश या अन्य कारणों से फसल को क्षति पहुंची है और उनका बीमा कराया गया है, तो वे टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करें। इसके बाद उनका संयुक्त सर्वे कराया जाएगा और उन्हें नियम अनुसार क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी।

साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि रबी 2025–26 सीजन के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देने और “जोखिम से राहत, आत्मनिर्भर खेती” की दिशा में एक बड़ा कदम है।

About The Author

Share the News