बारिश से डाल गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार

पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहाँ जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। वही पिंडरा में दुकान के सामने खड़ी कार के ऊपर पुराने पेड़ की डाल गिरने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खेत से खलिहान तक बारिश से तर बतर नजर आये।बारिश से सबसे चिंतित किसान नजर आए।। तैयार धान की फसल में पानी लगने से उसे निकालने के जुगत में किसान जुट गए और इंद्र भगवान से बारिश न होने की प्रार्थना करते दिखे।
थाना गांव निवासी प्रगतिशील किसान हरिशंकर सिंह पप्पू ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल की हुई। अन्य फसलों व बुआई के लिए फायदेमंद साबित हुई।
वही बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और बारिश लोगों को ठंड का एहसास करा दी।

About The Author

Share the News