थाना गौराबादशाहपुर, केराकत और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय चोरों के गैंगलीडर महेंद्र मौर्या सहित एक सह अभियुक्त घायल हुए और तीन अन्य गिरफ्तार किए गए। मौके से एक चार पहिया वाहन, अवैध तमंचा, कारतूस और ₹2,47,000 नगद बरामद किया गया। इस कार्रवाई से 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि काली रंग की चार पहिया गाड़ी संदिग्ध गतिविधि कर रही थी। पुलिस टीम ने चौकी धरसण्ड ग्राम सभा के पास गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक भागने लगा, लेकिन वाहन खेत में फंस गया। बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ संतुलित फायरिंग की। मुठभेड़ में गैंगलीडर महेंद्र मौर्या और एक अन्य अभियुक्त घायल हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
राज सोनी उर्फ रजत सोनी, खजरौटी, थाना मछलीशहर
सूरज यादव उर्फ लल्लू, उटरूखुर्द, थाना बक्शा
ऋषि साहू, ईशापुर, थाना कोतवाली
पुलिस ने बताया कि ये अभियुक्त जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ और अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में शामिल थे। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
बरामदगी में शामिल हैं:
दो अवैध तमंचे (.315 बोर) और चार कारतूस
एक चार पहिया वाहन (UP62 BF0824)
₹2,47,000 नगद
पुलिस टीम:
थाना गौराबादशाहपुर – प्रवीण यादव मय टीम
थाना केराकत – त्रिवेणी सिंह मय टीम
एसओजी जौनपुर एवं एसओजी गामा टीम
इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा और पुलिस की तत्परता को उल्लेखनीय बताया।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम