रामनगर में तेल कटिंग सिंडिकेट पर एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार – ड्रोन से ली सटीक लोकेशन

रामनगर में लंबे समय से चल रहे तेल कटिंग के अवैध धंधे पर वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने बड़ा अभियान चलाकर शिकंजा कस दिया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी और एसओजी-2 के जवानों ने रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के पास छापा मारकर इंडियन ऑयल के टैंकर से तेल चोरी के धंधे में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में दोनों टैंकर चालक भी शामिल हैं।

इंडियन ऑयल और जिला आपूर्ति अधिकारी मौके पर:
कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इंडियन ऑयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, रामनगर के टेंगरा मोड़ पर तेल कटिंग का यह अवैध कारोबार काफी समय से चोरी-छिपे चल रहा था।

ड्रोन तकनीक से सटीक लोकेशन:
एसओजी-2 ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया। ड्रोन से तेल कटिंग की सटीक लोकेशन मिलते ही एसओजी टीम ने छापा मारा और किसी को भागने का मौका नहीं मिला।

पिछले प्रयास और ताजा कार्रवाई:
गौरतलब है कि पूर्व में एसीपी कोतवाली अमित पांडेय ने भी इस सिंडिकेट पर कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में डीजल चोरी का यह खेल फिर से शुरू हो गया था। अब एसओजी-2 ने फिर से इस पूरे नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।

डीसीपी क्राइम की चेतावनी:
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि रामनगर के अन्य स्थानों पर भी तेल कटिंग के नेटवर्क होने की जानकारी मिली है। इनकी जांच जारी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News