जौनपुर में सनसनी : नकाबपोश बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, युवक गंभीर

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार रात उस समय दहशत फैल गई जब बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय निवासी लालता यादव का पुत्र योगेंद्र उर्फ हसनु (40) घर से महज़ 150 मीटर दूर किसी से बातचीत कर रहा था, तभी बदमाश पहुंचे और गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से युवक के कंधे और पेट में गंभीर चोट आई है। परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

पुलिस को मौके से एक खोखा भी मिला है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और बदमाशों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

About The Author

Share the News

You may have missed