वाराणसी कमिश्नरेट: अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने की समीक्षा बैठक और थाना आदमपुर का वार्षिक निरीक्षण

वाराणसी – कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने रविवार को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के तहत कानून व्यवस्था की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने कमिश्नरेट वाराणसी के सभी थानों पर नियुक्त पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान पैरवी रजिस्टर और काजलिस्ट रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत NBW, BW एवं जमानत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित मामलों के समयबद्ध निस्तारण और बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।

इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने थाना आदमपुर का वार्षिक निरीक्षण (2024) भी संपन्न किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों और थाने की कार्यप्रणाली का बारीकी से परीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा जनता से व्यवहार में संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस वार्षिक निरीक्षण का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना तथा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ न्यायालयीय कार्यवाही में गति लाना बताया गया।

About The Author

Share the News

You may have missed