लगातार बारिश से डोंगिया और अहरौरा बांध ओवरफ्लो, सभी फाटक खोले गए; कई मार्गों पर यातायात प्रभावित

देर रात पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण डोंगिया जलाशय ओवरफ्लो हो गया, जिसके चलते उसके गेट खोल दिए गए। वहीं, लखनिया में भी तेज बारिश से जलभराव बढ़ने पर पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अहरौरा बांध भी पूरी तरह भर चुका है और सुरक्षा की दृष्टि से उसके फाटक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। आज सुबह अहरौरा बांध का जलस्तर 355.0 फीट और डोंगिया बांध का जलस्तर 549.3 फीट दर्ज किया गया, जो एस्केप लेवल से 4 इंच ऊपर है। लगातार पानी की आवक के चलते सुबह 10 बजे तक अहरौरा बांध का जलस्तर 358 फीट हो गया। बांध की कुल क्षमता 360 फीट है।

स्थिति को देखते हुए गेट नंबर 1 से 22 तक चार-चार इंच खोल दिए गए हैं, जिससे तेज बहाव के साथ पानी छोड़ा जा रहा है। पानी का दबाव बढ़ने से अहरौरा-चकिया मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के लकरा, बीबी पोखर, अकबरपुर और रखईपुर का संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

About The Author

Share the News