पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा करने वाली नकली दुल्हन समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित दुल्हन को छोड़ दिया।
बताते चलें कि पेमा राम निवासी राणावत श्रीयारी जिला पाली राजस्थान अपने अविवाहित भाई रामलाल की शादी के लिए दुल्हन देखने महेंद्र के बुलावे पर सोनभद्र आया था। तय राशि के अनुसार दुल्हन अनिता के खाते में 90 हजार ऑनलाइन और एक लाख 30 हजार नगद दिया। उसके बाद उसके साथी योगेंद्र व महेंद्र ने यह कहकर उसके साथ दुल्हन को भेजा कि वही राजस्थान में अपने भाई के साथ शादी रीति रिवाज से कर देना। युवक उन लोगों के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचा। टर्मिनल के अंदर प्रवेश कर बैठा था तभी अनीता पेट दर्द करने का बहाना कर सीआईएसएफ के जवान के पास पहुची और अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। जिसपर सीआईएसएफ ने फूलपुर पुलिस को सूचना दी। उसके पुलिस दोनो को पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ की तो मामला सब फर्जी निकला और नकली दुल्हन अनिता पत्नी सरजू निवासी रैया थाना रायपुर सोनभद्र और महेंद्र व योगेंद्र निवासी जयसोलिया थाना रायपुर सोनभद्र के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (2) , 316 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 7 साल से कम सजा की धारा होने के कारण हिरासत में ली गई अनिता को छोड़ दिया गया।
बताते हैं कि अनिता के दो बड़े बेटी और बेटे है, जिसकी शादी भी हो चुकी है। वह इस तरह लोगों को शादी झांसा कर मोटी रकम ऐंठने का काम करती है।
More Stories
फोर व्हीलर की टक्कर से टोटो चालक की मौत
वाराणसी में पहली बार मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, सर्किट हाउस में आम जनता से हो रही सीधी मुलाक़ात
गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ