*कम्पोजिट स्कूल से हुई सीपीयू और स्पीकर की चोरी*

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई स्थित कम्पोजिट स्कूल के खिड़की का ग्रिल तोड़कर घुसे चोरों ने स्मार्ट टीवी का सीपीयू और तीन स्पीकर चुरा ले गए।
पुलिस को दिए तहरीर में ई0प्र0अ0 सुनील कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि सोमवार को सुबह जब स्कूल पहुचे और स्मार्ट क्लास का ताला खोला तो खिड़की के ग्रिल तोड़कर घुसे चोरों ने अंदर से सीपीयू और उसके ऊपर रखे तीन स्पीकर चुरा ले गए। जबकि अन्य सामान को हाथ तक नही लगाया। सूचना पर पहुची डायल 112 नम्बर ने जांच पड़ताल कर लौट गई।

About The Author

Share the News