आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

पुलिस ने शव को भेजा पीएम

पिंडरा।
मड़ियाहूं से वाराणसी तक जाने वाली प्राइवेट बस में बैठी आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 4 घण्टे बाद किसी तरह उसकी पहचान सुनैना भारती 24 वर्ष के रूप में हुई। फूलपुर पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद मड़ियाहूं पुलिस को सूचना दे दी।
बताते हैं कि गोरखपुर के चौरी चौरा की रहने वाले सुनैना भारती 24 वर्ष मड़ियाहूं में रहने वाले एक आर्केस्ट्रा संचालक के यहां रहती थी। गुरुवार को सुबह 8 बजे के लगभग मड़ियाहूं से वाराणसी तक चलने वाले प्राइवेट बस में उक्त आर्केस्ट्रा संचालक ने उसे बैठाया। लेकिन रास्ते मे उसकी तबियत बिगड़ने और बेहोश होने पर बस चालक रामचन्द्र यादव निवासी बिबिरछा (फूलपुर) उसे पिंडरा पीएचसी पर उतार कर चला गया। इसके बाद इसकी सूचना लोगों ने चिकित्सक को दी। चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बस चालक व परिचालक से पूछताछ के बाद बस पर बैठाने वाले युवक को हिरासत में लिया तो उसने उसका नाम सुनैना भरती बताया। लेकिन परिवार के बारे में कोई जानकारी नही दे पाया। उसके बाद पुलिस उसके परिजनों से संर्पक करने में जुटी हुई है। इस दौरान इंस्पेक्टर ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।

About The Author

Share the News

You may have missed