पिंडरा।
स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत रसूलपुर में गुरुवार को ग्राम पंचायत के समूह की महिलाओ, मनरेगा मजदूरों तथा विद्यालय के बच्चों ने पंचायत सचिवालय से रैली निकाली गई।
रैली को ग्राम प्रधान कैलाश यादव व एडीओ पंचायत अशोक कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे गाँव ,मजरे ,बाजार में ‘स्वच्छ रसुलपुर का सपना, प्लास्टिक मुक्त हो गांव का सपना’ स्लोगन संग जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली वापस
ततपश्चात पंचायत भवन में एक बैठक कर ग्राम पंचायत रसूलपुर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प ग्रामीणों के साथ लिया ।
जनजागरूकता रैली में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान कैलाश यादव, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, सचिव वीरेंद्र कुमार, पन्नेलाल, विनोद कुमार, बीसी विकास सिंह व सुनील कुमार दुबे, सफाई कर्मी लाल बिहारी , जयप्रकाश , मनरेगा श्रमिक व समूह की महिलाओं सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य