पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी शबीना बानो पत्नी शकील अहमद शादी के 5 वर्ष बाद पति और सास ने बहु को मारपीट कर घर से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार शबीना बानो की शादी शकील के साथ 5 वर्ष पूर्व हुआ था। जिससे सबीना को
एक पुत्री उम्र 4 साल व एक पुत्र उम्र दो साल का है। शबीना की सास सम्सून निशा पत्नी स्व० मनौवर अहमद व पति सकील अहमद द्वारा किसी न किसी बात को लेकर आये दिन गाली गलौज वाद-विवाद करते रहते हैं 30/5/2025 की रात लगभग 10 बजे सभी दवा दिलाने के नाम पर शबीना को भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डण्डा लेकर घर का दरवाजा बंद करके बूरी तरह मारे पीटे जिससे शबीना घायल हो गई । शबीना के चिल्लाने पर अगल-बगल के लोगों द्वारा आकर दरवाजा खुलवाया गया। तथा घर के बाहर करते हुए कहा कि दोबारा इस घर की तरफ आओगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। शबीना के तहरीर पर फूलपुर पुलिस शबीना का मेडिकल मुआयना करवा कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य