पिंडरा।
श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव राजभर का विजय दिवस समारोह 10 जून को खालिसपुर स्थित महाराजा सुहेलदेव पंचायत भवन पर धूमधाम से मनाई जाएगी।
उक्त निर्णय रविवार को पंचायत भवन पर आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। श्रावस्ती नरेश राष्ट्रवीर सुहेलदेव राजभर विजय दिवस समारोह के बैनर तले होने वाले प्रान्त स्तरीय विजय दिवस समारोह समिति द्वारा लगातार 17 वर्षो से मनाया जा रहा है। इस बार भी विजय दिवस पर 10 जून को संगोष्ठी, लोकगीत, महाराजा सुहेलदेव व गाजी मियां की झांकी, युद्ध , मेला के साथ मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान आयोजक राजकुमार राजभर, अवधेश, अजित, लवकुश, आनंद, उमाशंकर, शिवमूरत, इंद्रभूषण,राजेंद्र समेत राजभर समाज के दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य