रामलीला की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा

रामलीला अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने कमिश्नर और डीएम वाराणसी के यहां लगाई गुहार

पिंडरा।
विकासखंड बड़ागांव के बसनी गांव में 70-80 वर्ष पूराने रामलीला का आयोजन रामलीला मैदान में होता चला आ रहा है जहां राम और रावण के लिए पत्थर के पक्के सिंहासन बने हैं। उसके बावजूद भी भूमाफियाओं ने कीमती जमीन पर नजर, लगा कर बैठे हैं। जबकि राजस्वअभिलेख में बंजर व नवीन परती के रूप में दर्ज है।और कब्जे की नीयत से उक्त जमीन पर खूंटा गाड़कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है इस संदर्भ में रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल सहित बाजार के रामसनेही सेठ, रामबली सेठ, शिवम मोदनवाल, प्रवीण मोदनवाल, विक्की जायसवाल, केदारनाथ ,मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र लिखकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, धर्मार्थ मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मंडला आयुक्त वाराणसी मंडल ,डीएम वाराणसी व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को स्थिति से अवगत कराया गया है।

About The Author

Share the News

You may have missed