वाराणसी बड़ागांव थानाक्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता को फोन पर धमकी मिली की पुत्री की शादी मुझसे करा दो अन्यथा उसे हम भगा कर शादी कर लेंगे और शाम को पुत्री घर से लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद पिता ने फोन करने वाले युवक के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपरोक्त पिता को 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे इसी थानाक्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अभय तिवारी नामक युवक ने फोन करके धमकी दिया की मेरी शादी अपनी बेटी से करा दो नहीं तो उसे भगाकर शादी कर लुंगा।इस सुचना से भयभीत पिता चिंतित हो गया वह अभी इस विषय में सोच ही रहा की शाम 6 बजे उसकी पुत्री घर से गायब हो गयी। पिता फोन करने वाले युवक पर पुत्री को गायब करने की आशंका जताते हुए नामजद आरोप लगाया है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम