वाराणसी बड़ागांव थानाक्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता को फोन पर धमकी मिली की पुत्री की शादी मुझसे करा दो अन्यथा उसे हम भगा कर शादी कर लेंगे और शाम को पुत्री घर से लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद पिता ने फोन करने वाले युवक के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपरोक्त पिता को 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे इसी थानाक्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अभय तिवारी नामक युवक ने फोन करके धमकी दिया की मेरी शादी अपनी बेटी से करा दो नहीं तो उसे भगाकर शादी कर लुंगा।इस सुचना से भयभीत पिता चिंतित हो गया वह अभी इस विषय में सोच ही रहा की शाम 6 बजे उसकी पुत्री घर से गायब हो गयी। पिता फोन करने वाले युवक पर पुत्री को गायब करने की आशंका जताते हुए नामजद आरोप लगाया है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य