नहर में मिला चेचिस, सभी पार्ट्स चोरों ने किया गायब
फूलपुर। फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बिबीर्छा स्थित बाबा कुटी मंदिर के चबूतरे पर स्थानीय निवासी अमित कुमार सिंह नामक युवक सो गया लेकिन सुबह उठा तो उसका बाइक (UP 65 EH 8460) व रियल मी का मोबाइल गायब मिला. जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सोमवार को फूलपुर थाना पर तहरीर देकर किया गया था
मंगलवार को स्थानीय लोगों नें आचार्य कृपाचार्य गुरुप्रसाद महिला महाविद्यालय- दबेथुआ के पीछे स्थित नहर में उक्त बाईक के चेचिस को लावारिस हालत में पाया, जिसका सभी पार्ट्स गायब मिला. जिसकी सूचना फूलपुर पुलिस को दिया गया स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं करने के कारण आए दिन इस तरह चोरी-छिनैती की घटनाएँ क्षेत्र में घटित हो रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य