नहर में मिला चेचिस, सभी पार्ट्स चोरों ने किया गायब
फूलपुर। फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बिबीर्छा स्थित बाबा कुटी मंदिर के चबूतरे पर स्थानीय निवासी अमित कुमार सिंह नामक युवक सो गया लेकिन सुबह उठा तो उसका बाइक (UP 65 EH 8460) व रियल मी का मोबाइल गायब मिला. जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सोमवार को फूलपुर थाना पर तहरीर देकर किया गया था
मंगलवार को स्थानीय लोगों नें आचार्य कृपाचार्य गुरुप्रसाद महिला महाविद्यालय- दबेथुआ के पीछे स्थित नहर में उक्त बाईक के चेचिस को लावारिस हालत में पाया, जिसका सभी पार्ट्स गायब मिला. जिसकी सूचना फूलपुर पुलिस को दिया गया स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं करने के कारण आए दिन इस तरह चोरी-छिनैती की घटनाएँ क्षेत्र में घटित हो रही है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम