राजधानी लखनऊ में रविवार की रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।
हादसा काकोरी थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गहलवारा अंडरपास सर्विस लेन पर हुआ। रेवरी टोल प्लाजा चौकी प्रभारी धीरज भारद्वाज ने बताया कि काकोरी नगर पंचायत की रहने वाली संतोषी सर्विस लेन पर ढाबा चलाती हैं। वह रात करीब 8:30 बजे अपने पति सुशील (44) एवं मीरखेड़ा गांव निवासी रिश्तेदार सुरेश के साथ ढाबा बंद करके स्कूटी से घर जा रही थीं।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य