बेटी के शादी का कार्ड बाटने जा रहे पिता की ट्रक से कुचलने से हुई दर्दनाक मौत

पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा- कैथौली मोड़ के समीप शनिवार की सायँ सवा 5 बजे के लगभग टीवीएस बाइक से बेटी के शादी का निमंत्रण बांटने जा रहे युवक की ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के चलते थोड़ी देर तक आवागमन बाधित रहा।
बताते है कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के अमौत (जेंगर) निवासी मनोज पटेल अपनी बेटी के 3 मई को होने वाली शादी का निमंत्रण पत्र बांटने टीवीएस बाइक से बाबतपुर की तरफ जा रहा था। पिंडरा की तरफ से ज्यो ही वह फोरलेन हाइवे पर चढ़ा तभी पीछे से आ रही तेज गति ट्रक ने उसे कुचल दिया। सिर पर लगा हेलमेट निकल गया। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद उसकी बाइक भी ट्रक में फंस गई। जिससे ग्रामीणों व पुलिस के मदद से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना परिजनों को कार्ड पर अंकित नम्बर से दी गई। एक नम्बर उसके साढू भाई दिनेश पटेल का अंकित था। उसने बताया कि मनोज पटेल अपने बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र बाटने घर से निकला था। मृतक को चार बेटियां ही है। सबसे बड़ी बेटी संध्या की शादी 3 मई को राजेश पटेल निवासी बिहड़ा के साथ तय हुई थी उसी के तैयारी में पूरा परिवार व रिश्तेदार व्यस्त थे, तभी उक्त घटना होने से माहौल मातम में बदल गया। बेटी संध्या, सोनी व मोनी व आचंल के साथ पत्नी उर्मिला का रो रोकर बुरा हाल था। उनके चीख पुकार सुन लोगो की आंखे भर जा रही थी।पुलिस ने मशक्कत के बीच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वही दुर्घटना करने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मनोज पटेल 48 वर्ष अपने बेटी के शादी का कार्ड बाटने जा रहा था तभी उक्त घटना हुई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया।

About The Author

Share the News

You may have missed