छोटी ईद पर हजरत तैयब शाह बनारसी के उर्स की रौनक, मेले में उमड़े अकीदतमंद

वाराणसी। वाराणसी के मंडुवाडीह स्थित हजरत तैयब शाह बनारसी की दरगाह पर इस बार छोटी ईद के मौके पर उर्स की रौनक देखते ही बनी। रविवार को दरगाह परिसर मेले में तब्दील हो गया। एक ओर जहां अकीदतमंद आस्ताने पर जियारत करने और चादर चढ़ाने में लगे रहे, वहीं दूसरी ओर बच्चों ने झूलों और खिलौनों की दुकानों में खूब मस्ती की।

हर साल की तरह इस बार भी छोटी ईद पर उर्स का आयोजन हुआ, जिसमें बनारस सहित बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे। दरगाह के खादिम मोहम्मद अब्दुल सलाम रसीदी और मैनेजर मोहम्मद अकरम की निगरानी में करीब दो सौ स्टाल लगाए गए। इन स्टालों में खिलौने, शृंगार प्रसाधन, व्यंजन, फूलमालाएं आदि प्रमुख आकर्षण रहे।

महिलाओं और बच्चों की खास उपस्थिति मेले को जीवंत बना रही थी। चुनार के बिस्कुट, बड़ी बाजार के नमकीन, पराठा और पकौड़ी की दुकानों पर खास भीड़ देखी गई। इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ हुआ और फिर देर रात तक चादरपोशी, गुलपोशी और फातिहा पढ़ने का सिलसिला जारी रहा।

रात को कव्वाली की महफिल ने माहौल को और रूहानी बना दिया, जहां कव्वालों ने बाबा की शान में शानदार कलाम पेश किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडुवाडीह पुलिस के जवान तैनात रहे, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा।

About The Author

Share the News

You may have missed