वाराणसी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजू राम के नेतृत्व में मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि और साथ में क्या कहा

आज दिनांक 06-12-23 को बोधिसत्व डा0भीमराव अम्बेडकर जी के पुण्य तिथि जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजू राम) के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के ग्राम सभा गजोखर में मनाई गई । राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान देश को समर्पित किये है वैसा संविधान पूरी दुनिया में नही है ।संविधान में दलित, पिछडो,सामान्य वर्ग के लोगों को एक समान जीने का अधिकार दियें है । लेकिन मोदी सरकार के सांसद, मंत्री गढ़ का कई बार बयान आ चुका है कि संविधान को बदलना चाहिए, RSS के प्रमुख मोहन भागवत जी भी बयान दे चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन है एक बयान तक नही आया साफ जाहिर होता है कि संविधान बदलने को लेकर मोदी सरकार की साजिश है । देश की जनता जान चुकी है कि मोदी सरकार EBM चोरी करके सत्ता पर काबिज रहना चाहती है । जनता का बिश्वास मोदी सरकार से उठ चुका है । इसी तरह संविधान से छेंड़छाड़ होता रहा, संविधान बदला गया तो SC/ST, OBC वर्ग के लोगों को फिर गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाओ गे। आओ आज हम सब कसम खाते हैं कि वर्तमान सरकार संविधान बदलने की कोशिश की तो देश में क्रांति लानी होगी । मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, रविन्द्र कुमार, लक्ष्मी कान्त, चंदन कुमार, विजय कुमार खुशहाल, रामप्रवेश भास्कर, विनोद यादव, शीतला प्रसाद, बसंत लाल,पिन्टू लाल, अजय कुमार, हरिलाल आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author

Share the News

You may have missed