पिंडरा तहसील में जिला जज का वकीलों ने किया स्वागत

पिण्डरा। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन प्राथमिक के सभागार में शुक्रवार को जिला जज संजीव पाण्डेय का बार के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
अपने स्वागत भाषण के दौरान जिला जज ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका होती है। पिण्डरा बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक अधिकारियों को सदैव सम्मान व सहयोग प्रदान किया गया जाता रहा है। इस दौरान जिला जज ने अधिवक्ताओ द्वारा दिये गए पाँच सूत्रीय मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जिसमे मुख्य रूप से ग्राम न्यायालय पिण्डरा स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ग्राम न्यायालय के बिल्डिंग का निर्माण कराये जाने, ग्राम न्यायालय मे प्रस्तुत नकल जो जिला न्यायालय वाराणसी से जारी होता है उसे ग्राम न्यायालय पिण्डरा से उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ अधिवक्ताओ को बैठने के लिए कुर्सी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने तथा लोक अदालत में लगे मुकदमो मे तहसील बार एसोसिएशन पिण्डरा का वकालत नामा लगवाये जाने की बाते मुख्य रूप से रही।
इस दौरान सिविल जज जूनियर डिविजन सत्यम सिंघल,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर सिंह, शिवपूजन सिंह, कमला मिश्र, अशोक पाण्डेय, सुबाष दूबे, अश्वनी सिंह, जवाहर लाल वर्मा,पनधारी यादव, श्रीनाथ गोंड़,अवनीश पाण्डेय, प्रीतराज माथुर,आशुतोष, श्यामसुन्दर समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed