बरदह, आजमगढ़। आज संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति द्वारा आजमगढ़ जिले के बरदह थाने के थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति ने कहा कि बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक जी द्वारा विगत दिनों एक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त व्यक्ति के घर का पता लगाकर उस व्यक्ति को उसके परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया था जो कि बहुत ही सराहनीय है, इसी को देखते हुए आज हमारी समिति के द्वारा बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक जी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक ने बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के अच्छे कार्यो की प्रशंसा की। बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं।
इस अवसर डॉ. जे आर प्रजापति,नियामत अली, जियाउल हक उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य