पिंडरा महोत्सव में आधार व आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़

पिंडरा।
पिंडरा महोत्सव के दौरान शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए स्टॉल लोगों की भीड़ दिखी।
एक तरफ चिकित्सा विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया तो दूसरे तरफ समाज कल्याण विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाया जा रहा था। वही शिक्षा विभाग द्वारा डीबीटी, कन्या सुमंगला योजना , इंस्पायर योजना के साथ विभाग द्वारा नित प्रतिदिन किये जा नवाचारी प्रयोग को दिखाया गया। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ रही। वही तीनो स्टॉल के निरीक्षण पश्चात कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी तारीफ की। वही एक दर्जन स्टॉल पर सरकार से जुड़े विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करते मिले। इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, डॉ अनुपम सिंह, बीईओ विनोद कुमार मिश्रा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed