गांजा पीने के लिए पैसा न देने पर मार कर पैर तोड़ा

थाने से न्याय न मिलने पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के यहां लगाई गुहार

पिंडरा।बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासिनी साधना देवी पत्नी विनोद कन्नौजिया ने पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के यहां प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया कि मेरे पति को 26 जनवरी की शाम 4 बजे गांव के ही अरुण पुत्र मदन, मोनू दर्जी पुत्र रामा मेरे पति विनोद कनौजिया को घर से बुला कर ले गए और गाजा पीने के लिए पैसा मांगने लगे मेरे पति के पैसा न देने पर राजा बनिया के बाउंड्री के पास उपरोक्त दोनों लोग
लाठी, डंडा ,लात घुसा से मारने लगे जिससे मेरे पति का पैर टूट गया है जब मैं बड़ागांव थाने में प्रार्थना पत्र दी तो मौके पर पुलिस जांच करने आई और जबरन सुलह समझौता कराने को बोलने लगे तो
मैं सुलह-समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुई तो उपरोक्त दोनों लोग
हमें फिर धमकी देने लगे थाने से न्याय न मिलने पर साधना कनौजिया ने आज शुक्रवार को पुलिस आयुक्त गोमती जोन के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

About The Author

Share the News

You may have missed