सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी ठगी में गिरफ्तार

प्रदेश सरकार के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से ठगी में सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को शहर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई से धर दबोचा। पुलिस को पूर्व विधायक और उसकी पत्नी पर दर्ज धोखाधड़ी व गैंगस्टर के मामले में तलाश थी।
रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सैदपुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई के जूहू चर्च बलराज सहनी रोड नंबर तीन पेटला प्लाट नंबर 658 में रहते हैं। सुभाष पासी ने मुंबई के आराम नगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उन्हें ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद्र ने पासी को वेटगंज में रुचि गोयल के पास ले गया। कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना को दी। रीना ने चेक अपने अकाउंट में लगा रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए, खुलासे के बाद पैसे भी नहीं दिया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुका है। 2012 और 2017 में वह सपा के टिकट पर विधायक बना था। 2022 का चुनाव उसने भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था लेकिन हार गया।

About The Author

Share the News

You may have missed