पिंडरा।
तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामन्त्री को निर्वतमान अध्यक्ष द्वारा कार्यभार देने की प्रक्रिया मंगलवार को बार के पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुई।
मंगलवार को अपराह्न में निर्वतमान बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती व महामंत्री चंद्रभान सिंह द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामन्त्री सुधीर कुमार सिंह को बार का चार्ज सौंपा। जिसमे वित्तीय और प्रशासनिक चार्ज के साथ समस्त अभिलेख सौंपा। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष पंधारी यादव, जवाहरलाल वर्मा, राजेश पटेल, श्रीनाथ गोंड़, राजेश सिंह, तेजबहादुर वर्मा, दीपक सैनी, जावेद खा समेत अनेक बार के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य