पिंडरा।
समाजसेवी संगठन जीवन लक्ष्य ट्रस्ट के बैनर तले गत 5 दिनों से चल रहे हैंडरम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सरायशेखलार्ड के खेल मैदान में खेला गया । फाइनल मैच पुवारीखुर्द एवं बसंतपुर के बीच खेला गया । विराट स्पोर्टिंग क्लब पुवारी ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए सुनील पटेल के नाबाद अर्द्ध शतकीय पारी (55 रन , 22 गेंद ) के बदौलत 6 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बनाए। जबाब में उतरी युवा स्पोर्टिंग क्लब बसंतपुर की टीम 6 ओवर में 4 विकेट गवाकर मात्र 52 रन ही बना पाई। समापन कर्ता राकेश कुमार वर्मा द्वारा विजेता टीम को कप एवं 6666 रूपये नगद और उपविजेता बसंतपुर को कप व 3333 रूपये नगद दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान राहुल वर्मा, अरुण कुमार, रोहन,अमन का सक्रिय योगदान रहा।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य