बड़ागांव वाराणसी थानाक्षेत्र के कुसमुरा गांव में बुधवार की शाम एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया बिजली बिल वसुलने और लाइन विच्छेदन करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ उसी गांव के जाहिद नामक युवक और उसके कुछ साथियों ने मारपीट कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया इस संबंध में अवर अभियंता सहित घायल विद्युत कर्मियों ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र कुड़ी पर कार्यरत अवर अभियंता सर्वेश कुमार बिंद के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों की एक टीम कुसमुरा गांव में कैंप लगाकर बकाया राजस्व की वसुली कर रही थी घटना के समय बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन करने के लिए एक टीम गांव में भ्रमण के लिए निकली उसी बीच उपरोक्त आरोपी गण अवर अभियंता सहित लाइन मैन किशन वर्मा टी जी सेकेंड जय प्रकाश मौर्य के साथ हाथापाई करने लगे तथा घटना का विडियो बना रहे अवर अभियंता का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकले।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य