वाराणसी के पिंडरा ब्लाक में बना अमूल दूध कलेक्शन सेंटर पर दीपावली के अवसर पर बटा मीठा मीठा बाटने के क्रम में नहिया के सचिव दीपू सिंह वह अमूल के अधिकारी के मौजूदगी में बांटा गया इसी क्रम में ग्राम सभा भाई में भी अमूल के बनासकांठा दूध कलेक्शन सेंटर पर विपिन सिंह बबलेश के नेतृत्व में व अमूल के अधिकारी के हाथों से किसानों को दीपावली के पर्व पर दूध देने वाले किसानों को मीठा बांटा गया साथ में किसानों को बताया गया की अमूल पर दूध देने का क्या है फायदा और लगभग हर केंद्र पर 100 से अधिक लोग रहे मौजूद

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य