पिंडरा। विधानसभा के कठिरांव मंडल के बेलवा गांव में बडे़पुर बूथ नंबर 103 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात ग्रामीणों संग सुनते हुए प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडेय साथ इस मौके पर उपस्थित बूथ अध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल, कमलेश पटेल, विनय विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, सेक्टर संयोजक संतोष पटेल रवि शंकर पटेल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे इस मौके पर भाजपा के सदस्यता अभियान में दर्जनों की संख्या में लोगों को सदस्य बनाया गया। इस बाबा शैलेश पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि सदस्यता के महा अभियान को बहुत ऊंचाई तक ले जाना है तभी मेरा देश और प्रधानमंत्री मजबूत होंगे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम