पिंडरा। 68 वीं माध्यमिक विद्यालीय अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में पिंडरा जोन विजेता बनने पर विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
बताते चलें कि बुधवार को तेवर स्थित इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में पिंडरा जोन ने चोलापुर जोन को 33-21 से हरा कर विजेता बना । इसके उपलब्धि स्वरूप पिंडरा जोन के 7 खिलाड़ियों का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें से 5 खिलाड़ी नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के हैं। इन सभी खिलाड़ियों का गुरुवार को प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार खरवार द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान खेल प्रशिक्षक रमाकांत सिंह व अमर सिंह यादव का भी स्वागत किया गया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य