बड़ागांव।थाना क्षेत्र के अहरक बहरीपुर निवासी सुनील कुमार तिवारी के दरवाजे पर चढ़कर 19.08.2024 की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच सुरेन्द्र पटेल व उसके भाई दिनेश उर्फ लालू व उनके पिता जनोहर पटेल ने सुनील तिवारी व रिस्तेदार के साथ मारपीट कियें जिसमें सुनील तिवारी व कृष्णा तिवारी 14 वर्ष को गंभीर चोट आई हैं जाते-जाते मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गए। सुनील तिवारी के तहरीर पर बड़गांव पुलिस धारा 115(2) 352, 351(2) 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य