रामपुर की डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने का था आरोप, 12 में से 4 मुकदमों में हो चुके हैं बरी~~~~
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को डूंगरपुर बस्ती से जुड़े एक और केस में रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने बरी कर दिया। मंगलवार को इस मामले की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। आजम पर डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने के मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से वह 4 मुकदमों में बरी हो चुके हैं, 2 में सजा हुई है।
कोर्ट ने आजम खान के साथ ही 6 आरोपियों को बरी किया। डूंगरपुर केस साल 2016 का है। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और आजम कैबिनेट मंत्री थे।
पीड़ित पक्ष की वकील सीमा राणा ने फैसला आने के बाद कहा- अभी हम लोगों को जजमेंट की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद ही हमें पता चलेगा कि कैसे सभी को दोषमुक्त किया गया। उसके बाद हम लोग आगे अपील करेंगे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य