रामपुर की डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने का था आरोप, 12 में से 4 मुकदमों में हो चुके हैं बरी~~~~
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को डूंगरपुर बस्ती से जुड़े एक और केस में रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने बरी कर दिया। मंगलवार को इस मामले की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। आजम पर डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने के मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से वह 4 मुकदमों में बरी हो चुके हैं, 2 में सजा हुई है।
कोर्ट ने आजम खान के साथ ही 6 आरोपियों को बरी किया। डूंगरपुर केस साल 2016 का है। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और आजम कैबिनेट मंत्री थे।
पीड़ित पक्ष की वकील सीमा राणा ने फैसला आने के बाद कहा- अभी हम लोगों को जजमेंट की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद ही हमें पता चलेगा कि कैसे सभी को दोषमुक्त किया गया। उसके बाद हम लोग आगे अपील करेंगे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम