बड़ागांव थाना क्षेत्र के लोकापुर व भरथीपुर (अनेई) गांव में हुए मारपीट में एक महिला व एक पुरुष घायल l बताया जाता है कि लोकपुर निवासी मनोज विश्वकर्मा उम्र 24 साल लोकपुर से कृष्णापुर चौराहा जा रहे थे कि रास्ते में अंबेडकर पार्क के करीब कुछ युवक मनोज विश्वकर्मा से बहस बाजी करने लगे मना करने पर ईंट से मारकर सर फोड़ दिए सर पर पांच टांके लगाए गए हैं घटना 27 जून की दोपहर 3:00 बजे की है मनोज विश्वकर्माच की तहरीर पर एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही हैl
वही दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के भरथीपुर( अनेई ) गांव में मड़ई रखने के प्रश्न पर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई है बताया जाता है कि 27 जून की दोपहर लगभग 11:00 बजे विवादित जमीन पर गांव के लोगों द्वारा मड़ई रखा जा रहा था जिसका विरोध सुनीता देवी ने किया तो मड़ई रख रहे लोगों ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया सुनीता देवी के तहरीर पर गांव के बच्चन सिंह, राजेश, सुरेश, रिंकू, और अरविंद के खिलाफ धारा 147,323, 504, व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर सुनीता देवी का मेडिकल मुआयना कराया गया l
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम