पिंडरा-विकासखंड पिंडरा के भानपुर गांव में खेतों की सिंचाई करने के सिंचाई विभाग की नाली जिसका आराजी नंबर 369 और रकबा 0.038 है को ग्राम प्रधान भानपुर के द्वारा नाली को छेड़छाड़ कर उसे पर जबरदस्ती
रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है नाली के अस्तित्व को खत्म कर देने से सिंचाई कार्य बाधित होगी इस संदर्भ में भानपुर के विवेक सिंह रिंकू ने जिलाधिकारी वाराणसी व एसडीएम पिंडरा से प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रास्ता बन जाने से किसानों के खेतों की सिंचाई कैसे होगी समस्या उत्पन्न हो जाएगी इसकी जांच कर कर दोषी व्यक्तियों व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए नाली के अस्तित्व को खत्म करने में क्षेत्रीय लेखपाल की भी भूमिका संदिग्ध है l

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य