पिंडरा।
पिंडरा विकास के एक दर्जन प्रधानाध्यापकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने, विद्यालय में बच्चो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया वही बदतर व्यवस्था वाले प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई गई।
पिंडरा बीआरसी पर विकास खण्ड के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रेरणा पोर्टल पर फ़ोटो अपलोड करने, नवीन नामांकन, निपुण तालिका, स्वच्छ पेयजल समेत अनेक विन्दुओ पर समीक्षा हुई।जिसमें विकास खण्ड में सबसे अधिक नामांकन करने पर सिंधोरा प्रथम के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल और 19 बिंदु के कायाकल्प के कार्यो को पूर्ण करने वाले प्राधनाध्यापक जमापुर के विनोद कश्यप ,जाठी अखिलेश सिंह, हथिवार के विनोद सिंह, नाथपुर के अखिलेश पाल, रमईपट्टी के प्रवीण सिंह, चकरमा के रमेश वर्मा व सुरही के अनिरुद्ध यादव को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान सबसे कम नामांकन करने वाले प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई वही कायाकल्प के साथ शैक्षणिक माहौल बेहतर न बना पाने वाले प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह में सुधार न लाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान समस्त एआरपी, संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य