पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- वाराणसी हाईवे पर रघुनाथपुर कट के पास शुक्रवार को सायँ 6 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई।
बताते हैं कि रघुनाथपुर (पाही) निवासी शिवलोचन पाल बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट में ठीकेदारी के तहत लगेज का काम करता था। प्रतिदिन की भांति ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर जा रहा था तभी पीछे से आये तेजगति के अज्ञात ने टक्कर मार दी। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। आनन फानन में आसपास के लोग उसे रमईपुर स्थित जेजे हॉस्पिटल लेकर पहुँचे । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
अब तक उक्त स्थान पर तीन साल में आधा दर्जन मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के विरोध करने पर ब्रेकर का आश्वासन दिया जाता है लेकिन फिर भूला दिया जाता है। उल्टे ग्रामीणों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य