पिंडरा विधानसभा मे 19 करोड़ की लागत से सड़कों का होगा कायाकल्प।
पिंडरा।पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि सड़को के गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी व ठीकेकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सड़के समय से और गुणवत्तापूर्ण हो। इसकी जांच क्षेत्र की जनता करेगी। शिकायत मिलने पर स्वयं जांच करूंगा।
उक्त बातें गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान कही। उन्होंने कहाकि विधान सभा क्षेत्र के 19 करोड़ की लागत से 90 सड़को का कायाकल्प होगा। जिससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी। उक्त सड़के तय समय मे बने इसके लिए सबकी जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने मंच से ही पीडब्ल्यूडी और आरईएस के अधिकारियों से सड़क बनने की समय सीमा पूछने के साथ गुणवत्ता पर भी नसीहत दी। उन्होंने कहाकि सड़क खराब बनी तो वसूली अधिकारी व ठीकेकर से होगी। उन्होंने मंच से कुड़ी में बन रही खराब सड़क की गुणवत्ता पर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कहाकि फ़िर से उक्त सड़क वनवाये वरना एफआईआर दर्ज होगी।इसके अलावा कई सड़कों की खस्ताहाली पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
शिलान्यास व लोकार्पण समारोह के दौरान उन्होंने कहाकि 3 मार्च को एक साथ जिन गांवों के सड़के बननी या बन चुकी है वहा के सम्मानित व भाजपा कार्यकर्ता शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर शुभारंभ करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह व संचालन पवन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एक्सईन पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार ने दिया।
इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, प्रतिभा चौरसिया, एई जितेंद्र कुमार,जेई राधेश्याम, डॉ जेपी दुबे, मनीष पाठक, सरमेश सिंह, अरविंद मिश्रा, अजय ऊदल, अभिषेक राजपूत, बबलू मिश्रा, अतुल रावत, संदीप राय, शिवकुमार गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम