पिंडरा।क्षेत्र के करखियांव स्थित श्री नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक नामी गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और जिसमे 450 लोगों ने पंजीकरण कराया। इंटरव्यू के जरिये प्रथम चरण के तहत 210 युवकों का चयन किया।
बुधवार को सुबह 10 से आयोजित रोजगार मेला में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और भदोही के युवक व युवतियां रोजगार मेला में पहुँचे और पंजीकरण कराया। इस दौरान उत्कर्ष फाइनेंस, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, मैक्स पैशन, पहल माइक्रो फाइनेंस, नवभारत फर्टिलाइजर, श्री गजानन अर्बन फाइनेंस, लिल्हा एजुकेशन, कुकराज हेल्थकेयर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक कम्पनियों के एच आर व रीजनल मैनेजर ने इंटरव्यू के जरिये 210 लोगों को प्रथम चरण के तहत चयन किया। इस दौरान रोजगार मेले का संचालन धनंजय सिंह ने किया।
इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, कमला चौहान, अवधेश राय, अशोक सिंह, प्रवीण दुबे, गुड्डू राजभर समेत अनेक लोग रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य