वाराणसी। दलित छात्र को उसके कार्यालय में घुसकर मारने-पीटने के मामले में आरोपित छात्र नेता को राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) राकेश पाण्डेय की अदालत ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता धनंजय राय को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह व अमनदीप सिंह ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनूप कुमार सोनकर ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह 29 अगस्त 2016 को अपने चुनाव कार्यालय में अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान उसके कार्यालय पर संदीप सिंह, मोहित सिंह, धनन्जय राय, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, और कुछ अज्ञात लोगो ने पथराव करते हुए जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जब लोग जुटने लगे तो सभी हमलावर असलहा लहराते हुए स्कार्पियो से निकल भागे। साथ ही जाते समय फिर से जाति के नाम पर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया था। जिसके बाद आरोपित ने अदालत में समर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दी थी।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश