भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा हेतु प्रत्येक रामभक्त परिवार तक भगवान राम लला के आमंत्रण के रूप में अयोध्या जी से पूजित अक्षत का घर – घर वितरण हो रहा है।
जाल्हूपुर बाजार में पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दण्डी स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती जी के नेतृत्व में निकाली गई। पवित्र कलश के दर्शन एवं स्वागत में क्षेत्रवासियों में अद्भुत भक्ति भाव नजर आया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिरईगांव के संयोजन में यह यात्रा सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में संघ के जिला संयोजक प्रदीप जी,बजरंग दल संयोजक अभिषेक, खंड संघचालक शिवधनी जी,श्रीनारायण,सुनील जी,संयोजक आकाश मिश्रा एवम मुकेश सिंह,बिट्ठल, सितारानी सिंह,अखिलेश ,प्रवीण,राजेन्द्र सहित कई गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य