बड़ागांव, वाराणसी।
थाना बड़ागांव क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें विवाहिता पूनम यादव ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर लगातार प्रताड़ना और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के पिता अमरनाथ यादव, निवासी ओदार, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ने थाना बड़ागांव प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2019 में रमेश यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ना जारी है।
प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि पति रमेश, देवर सुनील, ननद नीलम तथा सास-ससुर वशराज और सुशीला देवी आए दिन दहेज की मांग करते हुए मारपीट करते हैं। कई बार रिश्तेदारी के माध्यम से समझौते की कोशिश की गई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
पीड़ित पिता के अनुसार, एक माह पहले भी विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया गया था, लेकिन पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच गई।
मामला तब और गंभीर हो गया, जब 26 नवंबर 2025, बुधवार सुबह लगभग 8 बजे विवाहिता के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई। घटना में विवाहिता को गंभीर चोटें आईं, उसका सिर फट गया तथा आंतरिक चोटें भी पाई गई हैं।
पीड़िता के पिता ने पुलिस से बेटी की तत्काल सुरक्षा, उसके मेडिकल परीक्षण तथा ससुराल से सुरक्षित विदाई कराने की मांग की है। साथ ही आरोपित ससुराल पक्ष के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य